STORYMIRROR

Divyanshu Kharkwal

Romance Others

3  

Divyanshu Kharkwal

Romance Others

क्या होती है, मोहब्बत

क्या होती है, मोहब्बत

1 min
245

आप जारा से कितनी मोहब्बत करते हैं?

इस सवाल का जवाब मेरे पास आज भी नहीं है


इतना जरूर बयां कर सकता हूं कि

उनकी खामोशी हमें दुखी कर देती है।


हृदय से यही प्रार्थना निकलती है,

कि वह सुरक्षित और खुश रहे।

उनका लोगों की दोस्ती पर से विश्वास ना टूटे।


चोट उन्हें लगती है, दर्द मुझे महसूस होता है।


उनके आंखों से कभी आंसू ना गिरे, 

मेरे लिए बहुत अनमोल है उनके आंसू।


उनके इजहार का इंतजार रहता है, 

मोहब्बत के आईने में उनकी झलक दिखाई पड़ती है।


कशमकश भरी जिंदगी में,

उनके आंखों में खुशी और चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर,

दिल को सुकून जरूर मिलता है।


यह मोहब्बत का जुनून है या फिर दिलों की कहानियां,

मुझे नहीं मालूम।


बहुत रैना बीत गई, उनका पैगाम नहीं आया ।

मोहब्बत क्या होती है, यह तो मैं नहीं जानता


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance