STORYMIRROR

sp_world 09

Inspirational

3  

sp_world 09

Inspirational

क्या होता....?

क्या होता....?

1 min
369

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए रिश्तों से दूर रहना पड़ता है, 

प्यार की अहमियत समझने के लिए उसमें कड़वाहट लानी पड़ती है,

अगर सब कुछ हो जाए तो जिंदगी का क्या मतलब होगा, 

अगर कोई खिलाफ नहीं होगा, तो संघर्ष करने में कहाँ मज़ा आएगा,

ज्ञान की सीमा हो तो ज्ञान का अर्थ कैसे समझेगा? 

यदि कृष्ण ने प्रेम का बलिदान न दिया होता तो प्रेम अमर कैसे हो जाता,

यदि भविष्यवाणी न की होती तो कंस का भय कैसे समझा जाता, 

यदि उसने माता-पिता को नहीं छोड़ा होता, तो महाभारत की रचना कैसे होती, 

अगर उसने माँ से वादा न किया होता तो सौ कटु वचनों को सहने का धैर्य कहाँ से पाता.....

और सौ शब्दो को कायरता समझने की भूल कैसे समझती.....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational