कवि की कविता
कवि की कविता
कवि कविता लिखते हैं,
आंखों में आंसू लाते हैं,
गीत मिलन का गाते हैं,
कहते हैं सुनाते हैं,
जीवन का राग सुनाते हैं,
पीते हैं खिलाते हैं,
जीवन जीना सिखाते हैं,
बुद्धिमानी का ज्ञान देते हैं,
कवि कविता लिखते हैं।।
-----------------------------------------------प्रीतम कश्यप------------------------------------------------
