कुछ पाना चाहिए और कुछ खोना चाहिए
कुछ पाना चाहिए और कुछ खोना चाहिए
जिंदगी का हर पल लाजवाब होना चाहिए
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि समय कितना लगा
बस इंसान को जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
हर नई शुरुआत इंसान को थोड़ा डराती है, मगर
याद रखिए सफलता हमेशा मुश्किलों के
पार ही नजर आती है..!
आपकी शुरुआत ही सफलता का पर्याय है