STORYMIRROR

Satish Chandra Pandey

Inspirational

4  

Satish Chandra Pandey

Inspirational

कस कर लपकना होगा

कस कर लपकना होगा

1 min
305

हर अवसर भुनाना होगा

मौका मिलेगा तुझे भी

एक दिन मुश्किल से

उसे बस कस कर लपकना होगा।

हो अगर कंटक युक्त झाड़ी तो

बीच में फूल बनकर

महक के साथ महकना होगा।

उदासी फेंक कर

कुछ दूर अपने से तुझे,

जिगर मजबूत कर हँसना होगा।

राह भटका रहे कारक 

नजरअंदाज कर,

तुझे मंजिल की सीढ़ी में 

युवक चढ़ना होगा।

मैं नहीं हार मानूँगा 

न विचलन ही रखूँगा,

सफल होंगे कदम मेरे

तुझे कहना होगा।

हर अवसर भुनाना होगा

मौका मिलेगा तुझे भी

एक दिन मुश्किल से

उसे बस कस कर लपकना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational