STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

4  

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

कोरोना योद्धाओ को सलाम |

कोरोना योद्धाओ को सलाम |

1 min
439

कोरोना योद्धाओं को जरा सलाम कह दे

बचा रहे जो लोगो दुआ उनके नाम कह दे

कोई थूकता कोई मारता कोई भगा देता

देवता है हमारे सब उन्हें भगवान कह दे


घायल बदन नहीं उनका मन भी होता है

बना रहे मरीज जो आवाम शैतान कह दे

मालूम नहीं मरीज को आया उसी के लिए

होगा बड़ा बुरा उनका जमाने अंजाम कह दे


लड़ रहा सारा जमाना जिस कोरोना कहर

आओ मिलकर सभी इसका निदान कहा दे

खुद बचो साथ औरों को भी बचाओ जरा

भाग रहा कोरोना अब इसे गुमनाम कह दे


जब हम तुम ही न रहे दुनिया कौन रहेगा

सड़कों पर बिछी लाशे जहा शमशान कह दे

आती खबरें खुशी की असर बेअसर हो रहा

जीत गया जो वतन हम हिंदुस्तान कह दे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract