कोरोना योद्धाओ को सलाम |
कोरोना योद्धाओ को सलाम |
कोरोना योद्धाओं को जरा सलाम कह दे
बचा रहे जो लोगो दुआ उनके नाम कह दे
कोई थूकता कोई मारता कोई भगा देता
देवता है हमारे सब उन्हें भगवान कह दे
घायल बदन नहीं उनका मन भी होता है
बना रहे मरीज जो आवाम शैतान कह दे
मालूम नहीं मरीज को आया उसी के लिए
होगा बड़ा बुरा उनका जमाने अंजाम कह दे
लड़ रहा सारा जमाना जिस कोरोना कहर
आओ मिलकर सभी इसका निदान कहा दे
खुद बचो साथ औरों को भी बचाओ जरा
भाग रहा कोरोना अब इसे गुमनाम कह दे
जब हम तुम ही न रहे दुनिया कौन रहेगा
सड़कों पर बिछी लाशे जहा शमशान कह दे
आती खबरें खुशी की असर बेअसर हो रहा
जीत गया जो वतन हम हिंदुस्तान कह दे।
