STORYMIRROR

Mrudul Shukla

Inspirational

4  

Mrudul Shukla

Inspirational

कोरोना योद्धा को समर्पित

कोरोना योद्धा को समर्पित

1 min
186


न मंदिर में बसा है राम, न मस्जिद में बसा रहीम,         

लग गये हैं ताले सभी जगह, निकल पडे हैं सारे ।   

सफेद लिबास मे पृथ्वी पर,घुम रहे है ये फरिश्ते सारे,  

गली गली चौराहे पर हॉस्पिटल में,दर्शन दे रहे हैं सारे । 


ईश्वर कहो या अल्लाह वह बन गये हैं आज हमारे,   

आसमान के तारे, बिखर गए हैं धरती पर ये सारे ।   

न झुकते हैं, न झुकने देंगे, जान की बाजी लगा कर,  

महामारी के इस युद्ध में,मौत का सामना कर रहे सारे ।  


 "मृदुल मन" से, चलो करे हम सब प्रार्थना प्रभु से,    

कृष्ण की तरह सारथी बनकर, बसा रहे तू जिसमें ।   

त्रेतायुग में जिताया था महाभारत,मार के कौरव सारे,    

कलयुग में ये युद्ध जीता दे,टीका से मार दे विषाणु सारे ।                              




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational