STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

1 min
459



विदेश से आई एक बीमारी

समस्या बड़ी एक बन जो चली है

भयंकर अपना रूप बनाकर

कोरोना वायरस की त्योरी चढ़ी है ||


जुकाम, बुखार और खांसी संग

सांस के साथ थकान बढ़ी है

गुर्दे की विफलता ज्यादा बढ़ाकर

मृत्यु का कारण कोरोना बनी है ||


आँख, नाक से भी फैल रहा ये

सी फूड की अब मांग घटी है

विषाणु इसके हवा में फैले

मास्क की बाजार में मांग बढ़ी है||


मुंह ढक कर खाँसे, छींके

औषधि ना इसकी अभी बनी है

उल्टे-सीधे उपाय बताकर

तांत्रिक मौलवियों की मांग बढ़ी है ||


हाथ मिलाने से बच के रहो सब

सावधानियों से जनता बची है

लापरवाही जरा ना करना

कोरोना वायरस की त्योरी चढ़ी है ||


लोङ्ग, इलाची, कपूर बांध लो

गर्म पानी की जो घूंट भरी है

कोरोना वायरस पास ना आये

अच्छी सबसे युक्ति यही है ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational