STORYMIRROR

SUMAN KUMARI

Inspirational

3  

SUMAN KUMARI

Inspirational

कोरोना तुझे हराना है

कोरोना तुझे हराना है

1 min
79

कोरोना तुझे हराना है 

मानवता को मुझे बचाना है 


कोरोना तुझे हराना है 

जब तू हारेगा

जीतेगा भारत

विश्व गुरु बनकर उभरेगा मेरा भारत

भारत विश्व की शान है 

हर पहला शोध भारत है करता

सारे मिटाने को

कोरोना तुझे हराने को


भारत ने दवा बनाई है

अब निश्चय होगा 

तुझे भारत मिटा देगा

कोरोना तुझे हराना है

मानवता को मुझे बचाना है


अब साख गई चीन की 

चारों ओर से पिटने वाला है

कोरोना तुझे हराना

मानवता को मुझे बचाना है


अमेरिका की भी दब गई

भारत की जय जयकार भई

भारत विश्व पटल पर छा रहा 

सबको अंगूठा दिखा रहा

अब वह दिन भी दूर नहीं

जब भारत भारत चारों ओर होगा

छाएगी शक्ति भारत की

आएगी भक्ति भारत की

कोरोना तुझे हराना है 

मानवता को मुझे बचाना है


दुनिया के बड़े-बड़े देशों में

भारत की दवा जा रही

लोगों की जान बचा रही

कोरोना तुझे हराना है 

मानवता को मुझे बचाना है 

भारत में यह ठाना है 

कोरोना तुझे हराना है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational