कोरोना पर गीत रचना
कोरोना पर गीत रचना


हमारा छूटा कारोबार
दूर है सारे रिश्तेदार
घर में सारे नज़र बंद है
निभा रहे किरदार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
यहां है संकट में संसार
दिया है अब तक तुमने प्यार
सबकुछ ही अब बंद हो गया
जूझ रहे सब यार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
हमारा छूट रहा आधार
कोरोना नित करता है वार
कौन सुने फरियाद हमारी
सुन लो आज पुकार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
कोरोना का ना हो विस्तार
कि जीवन नहीं बने निस्सार
अब खूब निभाया हमने
जीने के हकदार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
हमने दीप जलाये जगमग
देदो हमको प्यार
हम सबही सबकी बात मानते-
व्यक्त करें आभार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो।