STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Tragedy

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Tragedy

कोरोना को देश से भगाना है

कोरोना को देश से भगाना है

1 min
164

कोरोना एक महामारी है हमें

मिल जुलकर इसे देश से भगाना है

स्वयं को जागरूक करके

दूसरों को भी जागरूक करना है

अपने घर को सेनिटाइज करना है

तथा अपने आसपास को भी

सेनिटाइज करना है

कोरोना एक महामारी है हमें

मिल जुलकर इसे देश से भगाना है


पहले जनता कर्फ़्यू का पालन किया है

अब लॉक डाउन का पालन करना है

पहले स्वयं को क्वॉर्नटाइन करना है

फिर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है

कोरोना एक महामारी है हमें

मिल जुलकर इसे देश से भगाना है


पहले चीन,फिर इटली ईरान स्पेन अमेरिका में

इसने कोहराम मचाया है

अब इसने हमारे हिंदुस्तान में पैर फैलाया है

हमने पहले भी मिल जुलकर महामारियों को भगाया है

अब कोरोना को भी देश से भगाना है


हम है हमारा देश है हमारी सरकार है

जिसे हमारा सरोकार है

हमने पहले भी सहयोग किया है

अब भी सहयोग करना है

कोरोना एक महामारी है हमें

मिल जुलकर इसे देश से भगाना है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy