कोरोना को देश से भगाना है
कोरोना को देश से भगाना है


कोरोना एक महामारी है हमें
मिल जुलकर इसे देश से भगाना है
स्वयं को जागरूक करके
दूसरों को भी जागरूक करना है
अपने घर को सेनिटाइज करना है
तथा अपने आसपास को भी
सेनिटाइज करना है
कोरोना एक महामारी है हमें
मिल जुलकर इसे देश से भगाना है
पहले जनता कर्फ़्यू का पालन किया है
अब लॉक डाउन का पालन करना है
पहले स्वयं को क्वॉर्नटाइन करना है
फिर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है
कोरोना एक महामारी है हमें
मिल जुलकर इसे देश से भगाना है
पहले चीन,फिर इटली ईरान स्पेन अमेरिका में
इसने कोहराम मचाया है
अब इसने हमारे हिंदुस्तान में पैर फैलाया है
हमने पहले भी मिल जुलकर महामारियों को भगाया है
अब कोरोना को भी देश से भगाना है
हम है हमारा देश है हमारी सरकार है
जिसे हमारा सरोकार है
हमने पहले भी सहयोग किया है
अब भी सहयोग करना है
कोरोना एक महामारी है हमें
मिल जुलकर इसे देश से भगाना है