किताबों से इश्क़
किताबों से इश्क़
कागज की महक , कागज का नशा
अब रूठने को है......
ये आखिरी सदी है... किताबों से इश्क की,
कलम दवात की तरह
किस्सों में होगी पुस्तक....
बस रह जायेगी कहानी .....
कॉपी -किताब की ।
मेरे साथ साथ ये भी अलविदा हो चलेंगी...
चित्रों में फिर सजेगी...
कहानी किताब की।
बच्चे पढ़ा करेंगें,
टीचर से भी सुनेंगे...
पूछेंगे फिर पिता से
 
; क्या आपने है देखी ,रवानी किताब की???
पापा कहेंगे बेटा !
मैंने नहीं पढ़ी है...
मैं और तुम चलेंगे
थियेटर में जब लगेगी...
कहानी किताब की।।
हीरोइन होगी पुस्तक
और हीरो होगा कागज...
दोनों के बीच बिलयन..
कम्प्यूटर जी होंगे।
खूब फिर चलेगी......
कहानी किताब की।।