STORYMIRROR

Suparna Deb

Romance

4  

Suparna Deb

Romance

ख़्वाबों की ज़िंदगी

ख़्वाबों की ज़िंदगी

1 min
239

एक खूबसूरत ख़्वाब सा था वह

हाँ ख़्वाब ही था

हमारे प्यार का एहसास था वह

हमेशा तेरे साथ होने का विश्वास था वह

जो प्यार दुनिया से छुपाया उसी के होने का वजूद था वह

सपने सजायें थे हज़ारों तेरे मेरे बंधन को लेकर 

जो ज़िंदगी सच में जी न सकें उसी को जीने की कोशिश था वह

एक हसीन ख़्वाब सा कुछ पल हमारे साथ था वह

रहेंगी यादों में वहीं पल जो बिताये उसकी एहसास को लेकर 

तेरा कहना, लगता है यहाँ हम दो नहीं तीन है

तेरा हमें याद करना जब दूर थे हम

याद आती हैं सब कुछ 

वह घबराहट, वह बेचैनी, वह धड़कन 

अजीब लगता है, जिसको सच माना था वह कहीं नहीं है 

पर शायद यही सही है 

दिल को समझाया, हमारा प्यार ख़्वाब में ही खूबसूरत है 

ख़्वाबों में भी एक ज़िंदगी है

असली से जुदा है, असली से हसीन है

ज़माने से परे हैं 

वहाँ हम सब साथ हैं, वहाँ सब सुकून है

चलो सपनों में मिलते हैं ॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance