STORYMIRROR

Shivam Antapuriya

Inspirational

3  

Shivam Antapuriya

Inspirational

खत्म संकल्प-प्रतीक्षा

खत्म संकल्प-प्रतीक्षा

1 min
322

कब तक भारत की माताएँ

पीड़ाओं को सहती जाएंगी

होते उन पर अनाचारों को

अनदेखा वो करती जाएंगी


बहुत हुए संकल्प-प्रतीक्षा

अब वो न रुकने वाली हैं

ईटों के जवाब अब वो

पत्थर से देने वाली हैं


ये भरत भूमि है भारत की

जो नारी शक्ति कहलाती है

हिल जाते हैं पैर सभी के

जब वो लक्ष्मी, अवन्ती,

अहिल्या बनकर धरती

पर अपना साहस

दिखलाती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational