STORYMIRROR

Shakti Kumar

Abstract

4  

Shakti Kumar

Abstract

कौन है

कौन है

1 min
440

वक्त बीत जाने के बाद

एक दूजे को पहचानता ही कौन है,

आज तो उसने भी कह दिया मुझसे

कि बता तू कौन है।


उसने तो कहा था यह इश्क

मोहब्बत पसँद नहीं है उसे,

तो ये जो उसे बाबू बाबू कहता है

अब भला वह कौन है।


घायल हो गया था मैं तो उसके

धारदार काजल के वार में आकर,

अब मेरे बाद इस झाँसे में आकर

घायल होने वाला कौन है।


क्या वो वही है जिससे कभी

बेइँतहा प्यार किया था मैंने,

फिर जिससे बहुत नफरत है

अब मुझे वह भला कौन है।


मैं तो कसम खा चुका कभी

मोहब्बत नहीं करने की,

तो "शक्ति" फिर से मोहब्बत में है

यह अफवाह फैलाने वाला कौन है।


यहाँ जो भी मिलता है यही

कहता है उसे धोखा मिला है,

समझ नहीं आता आखिर

यह धोखा देने वाला कौन है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract