कैसी यह दोस्ती, कैसा यह प्यार
कैसी यह दोस्ती, कैसा यह प्यार
न जाने यह कैसी दोस्ती है,
न जाने यह कैसा प्यार है...
वह तो आते नहीं, पर उनका प्यार चला आता है,
दूर जाने का करार है, पर पास आने को बेकरार हैं...
न जाने यह कैसी दोस्ती है,
न जाने यह कैसा प्यार है...
वह सिखाते तो बहुत हैं, पर खुद समझ नहीं पाते हैं,
दवा देने का करार है, पर दर्द देने से इंकार है...
न जाने यह कैसी दोस्ती है,
न जाने यह कैसा प्यार है...
वह उतावलेपन से मिलते तो हैं, पर उतावलापन हो नहीं पाता है,
दोनों के एक होने का करार है, पर दोस्ती के आगे अभी इंतज़ार है...
न जाने यह कैसी दोस्ती है,
न जाने यह कैसा प्यार है...

