STORYMIRROR

Abhay Pandey

Abstract

2  

Abhay Pandey

Abstract

कैसे करे अदा शुक्रिया देश

कैसे करे अदा शुक्रिया देश

1 min
2.9K

कैसे करे अदा शुक्रिया देश के इन महवीरों को।

आंखों से धाराप्रवाह नीर बहे देख भारत के इन तस्वीरों को।।


छोड़ अपना घरवार निकले देश बचाने को।

सत सत नमन करते हैं ऎसे महवीरों का जज्बा बढ़ाने को।।


नतमस्तक हो गई मानवता देखो जरा इनके संस्करों को।

जिसने घातक प्रहार किया इनपर देश से निकाल बाहर फेंको इन गद्दारों को।।


चीख चीख कहती हैं पवित्रता ये धरा जड़ से खत्म कर दो इन गद्दारों को।

तुम क्यों फिक्र करते हो उनके परिवार की जो स्वयं तबाह कर चुके हैं हजारों परिवारों को।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract