STORYMIRROR

Neetu Shrivastava... ✍️✍️

Romance

3  

Neetu Shrivastava... ✍️✍️

Romance

कैसे बताऊं

कैसे बताऊं

1 min
121

मेरी मुस्कान मेरी ख़ुशी

मेरी हर मर्ज की दवा हो तुम

मेरी हर दुआ में तुम हो

हर सुबह और शाम में तुम हो 

कैसे बताऊं प्रिय की

तुम मेरे लिए क्या हो 

अल्हड़ नदान, नासमझ

थीं मैं तुमने हर प्रकार से

मुझे संवारा, संभाला

ना सिर्फ रही आकार दिया

बल्कि जीने के तरीका

से मुझको अवगत कराया

ईश्वर करें हर लड़की को

तुम्हारे जैसा जीवनसाथी मिले

कैसे बतायूं तुम्हे की तुम 

मेरे लिए क्या हो

मेरी बच्चो जैसी हिफाजत

मेरी खुशियों का ख्याल

करने वाले प्रिये कैसे

बताऊं तुम्हे तुम मेरे लिए क्या हो

अपने परिवार संग दुसरो की

फ़िक्र करने वाले बिना स्वार्थ

किसी का मदद करने वाले

अपने साथ सबके लिए भला

सोचने वाले मेरी जान, मेरी शान

मेरी उमंग, मेरी पहचान कैसे

बताऊं तुमको की तुम मेरे क्या हो

दुनिया की हर छोटी, बड़ी

खुशियों से नवाजा मुझे

अगर हो जाऊं उदास

तुम बेचैन हो जाते हो, ऐसा

क्या करूं मुस्कुराऊं मैं

उसके लिए हर तुक्का आजमाते हो।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Neetu Shrivastava... ✍️✍️

Similar hindi poem from Romance