STORYMIRROR

Amol Korade

Tragedy

3  

Amol Korade

Tragedy

काश..

काश..

1 min
264

अपने रब से हमने हरबार

यही दुुुवाँ की हैै,

 काश कोई राह मिल जाए

जो तुम तक ले आए

कब तक यूँ ही तनहा भटकते रहेंगे

अपनों की भीड में तनहाई सहते रहेंगे..

डर है कहीं ऐसे ही मर तो ना जाएंंगेे

लगता है अब तुम बिन और जी ना पाएंंगेे..

मरने से तो नहीं डरते 

मगर डर है,

तुमसे वो आखरी मुलाकात का वादा

कहीं अधुुरा ना रह जाए..

काश कोई राह मिल जाए

जो तुम तक ले आए।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Amol Korade

Similar hindi poem from Tragedy