काल्पनिक भय
काल्पनिक भय
मन अपनी कल्पना शक्ति से कहर ढाता है,
काल्पनिक भय, मानसिक नाटकीयता,
हवाई किले बनाना - ये सब इसी
कल्पना शक्ति के कारण हैं।
पूर्णतया स्वस्थ मनुष्य को भी
मन की शक्ति से कोई न कोई
काल्पनिक रोग उत्पन्न हो जाता है।
काल्पनिक भय में ऊर्जा का
भारी नुकसान होता है।
इस प्रकार के भय का त्याग करना चाहिए ।
झूठा भय केवल आपके विचारों और
कल्पनाओं में मौजूद होता है।
भ्रमात्मक भय अक्सर मिथ्या साक्ष्य
का वास्तविक दिखाई देने द्वारा
उत्पन्न होता है।
हर इंसान सच्चे और झूठे,
दोनों तरह के डर का अनुभव करता है
और दोनों का इस्तेमाल हमारी
मदद के लिए किया जा सकता है।
झूठा भय चिंता, तनाव और
उन सभी के बारे में विचारों के
रूप में प्रकट होता है जो
भविष्य में गलत हो सकते हैं।
