ज़िन्दगी नयी रंग में सजती रहे
ज़िन्दगी नयी रंग में सजती रहे
ज़िन्दगी नयी रंग में सजती रहे,
खुशियों की नयी लहर सदा चलती रहे,
जो भी आए दुःख, संघर्ष या कोई गम,
खुशियों से भरी हमारी ज़िन्दगी सदा मुस्कुराती रहे।
दौलत, शोहरत ना कभी थी हमें ज़रूरत,
हमें तो बस खुश होने की आदत सी हो गयी है।
बेसब्री से इंतज़ार करती हमारी नज़रें,
जब खुशियों का समंदर हमें अपनी लहरों से झकझोर देता है।
ज़िन्दगी नयी रंग में सजती रहे,
खुशियों की नयी लहर सदा चलती रहे।
संघर्षों का सफर थोड़ा लम्बा तो होगा,
पर खुशियों से भरी ज़िन्दगी हमेशा हमारी होगी
ये हम सबको शांति से जीने का ज़रिया सदा सुनहरा रास्ता बनाये रखेंगे।
