STORYMIRROR

Tripti Sipani

Inspirational

3  

Tripti Sipani

Inspirational

जिंदगी मैं खुश हूँ

जिंदगी मैं खुश हूँ

1 min
145


जिंदगी मै खुश हूँ और खुश रहूँगी

फूलों की तरह महकती रहूँगी

चिड़ियों की तरह चहकती रहूँगी

अपनी ही मस्ती में बहकती रहूँगी

जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी


सपनों का ताना बाना बुनती रहूँगी

ठंडी पवन सी बहती रहूँगी

काँच के ढेर से हीरा चुनती रहूँगी

जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी


नदी की तरह शांत बहती रहूँगी

आने वाले तूफानों से लड़ती रहूँगी

ख़ुशियों पर आयी ग़म की परतों को

हटाती रहूँगी

जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी


लोगों को ख़ुशियाँ बांटती रहूँगी

हँसी के फुहारे छाँटती रहूँगी

होठों पे मधुर नगमे गुनगुनाती रहूँगी

जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी. 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational