जिंदगी मैं खुश हूँ
जिंदगी मैं खुश हूँ
जिंदगी मै खुश हूँ और खुश रहूँगी
फूलों की तरह महकती रहूँगी
चिड़ियों की तरह चहकती रहूँगी
अपनी ही मस्ती में बहकती रहूँगी
जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी
सपनों का ताना बाना बुनती रहूँगी
ठंडी पवन सी बहती रहूँगी
काँच के ढेर से हीरा चुनती रहूँगी
जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी
नदी की तरह शांत बहती रहूँगी
आने वाले तूफानों से लड़ती रहूँगी
ख़ुशियों पर आयी ग़म की परतों को
हटाती रहूँगी
जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी
लोगों को ख़ुशियाँ बांटती रहूँगी
हँसी के फुहारे छाँटती रहूँगी
होठों पे मधुर नगमे गुनगुनाती रहूँगी
जिंदगी मैं खुश हूँ और खुश रहूँगी.