जीवन
जीवन


यूँ ही रंगीन रौशनीयों
मेँ डूबा रहे ये जीवन
सब का तन ओर मन
आनंद मेँ भीगा रहे
सब बने एक दूसरे
के साथी सहयोगी
मित्रवत व्यवहार करें
ना तुम ना मेँ
हम बनकर रहें
खुशियों की बहार सदा
आँगन मेँ छायी रहे
नित उत्सवों का
आनन्द पाते रहें
खुश रहें मस्त रहें
जीवन का लुत्फ़
उठाते रहें
स्वच्छ, स्वस्थ
सुरक्षित,
समृद्ध शांत,
संरक्षित, हरित
जीवन को बनाये रखें
सभी यम नियमों का
करते रहें पालन
तभी चमकेगा
चाँद के माफिक
ये जीवन
असामानों में