STORYMIRROR

Chhavi Srivastava

Inspirational

3  

Chhavi Srivastava

Inspirational

जीवन को जीना सीखो

जीवन को जीना सीखो

1 min
145

जो जीवन में जब भी हारते है ,

और निडरता पूर्वक इसे स्वीकारते हैं ,

वही अपने जीवन को सवांरते हैं।


जो जीवन में जीतते है,

जीत से कुछ नहीं सीखते हैं,

वो जीवन को कभी जी नहीं पाते हैं ,

इसीलिए जीवन में यदि तुम कभी हारते हो तो निडरता पूर्वक इसे स्वीकार करो ।


काम तो है यह बहुत मुश्किल ,

पर इस मुश्किल काम के लिए ही भगवान् ने तुम्हे चुना है,

भगवान् भरोसा भी उन्ही पे करते है जो कर पाते है मुश्किल काम ,

इसीलिए हार कर भी सुख से जीना सीखो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational