STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

4  

Shyam Kunvar Bharti

Abstract

जीवन ज्योत जलेगी

जीवन ज्योत जलेगी

1 min
371

आज जीवन ज्योत जलेगी मानव प्राण भरेगी

छाई दुविधा कोरोना भारत तिल तिल मरेगी


वतन की एकता आज दुनिया सारी देखेगी

आई जो विपदा वायरस जगत पल पल गलेगी


कौन कहता है कोरोना के कहर हम डर गए

हराकर कोरोना सभी आवाम जय हिन्द कहेगी


कर लो सलाम सभी कोरोना युद्ध जवानों को

डॉक्टर नर्स कर्मी पुलिस सरकार सत्कार करेगी


बच्चे जवान बूढ़े नारियाँ लड़ रहे घर मे रहकर

जलेगे जगमग जब दिये द्वार विपदा कहा रहेगी


एकमत एकजुट हर घर हर प्रहर सरकार दे रहा

मिटाकर नाम कोरोना आवाम अब हुंकार गूँजेगी


जलाकर दिये भूल ना जाना मुंह मास्क लगाना

बनाना दूरिया लोगो देखना खुशियो की हवा बहेगी


मिल हर घर की ज्योति दियो बन जाएगी ज्वाला

भस्म कर कोरोना किटाणु जनता अब ना मरेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract