STORYMIRROR

kuleshwar Jaiswal

Inspirational

4  

kuleshwar Jaiswal

Inspirational

जीवन एक नदी

जीवन एक नदी

1 min
340

ये जीवन तो नदी के समान है,

 जीना है तो चलना पड़ेगा सदा ll


राह में आएगा कई पर्वत विशाल l

बिखर न जाना खुद को संभाल ll


हौसलों से ही अब तो उड़ान है,

धीर - वीर कैसे हारेगा भला l

ये जीवन तो नदी के समान है,

जीना है तो चलना पड़ेगा सदा ll


मर्म स्पर्शों से शिलाओं को पार कर लो l

भूल जाओ द्वेष ईर्ष्या सब से प्यार कर लो ll


ताकत से भले जीत जाए इंसान है,

पर मृदुवाणी से मन जीते जाते सदा l

ये जीवन तो नदी के समान है,

जीना है तो चलना पड़ेगा सदा ll


चारों ओर यहाँ विषधर हैं खड़े l

पर चंदन को कहा फर्क है पड़े ll


परहित जो जीये जीवन महान हैं,

इसलिए मानव जीवन है सबसे जुदा l

ये जीवन तो नदी के समान है,

जीना है तो चलना पड़ेगा सदा ll



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational