मेरा गांव
मेरा गांव
फूल और बागानों से घिरा
जहां पक्षी करे है शोर
मुर्गा बांगे है भोर भोर
ऐसा कहा किसी शहर में होता है ।
ऐसा तो बस मेरे गांव में होता है ।।
गाए नदी जहां सरगम
मिट्टी लगाए जहां मलहम
जहां मिलता मीठा पानी
जहां दादी सुनाये कहानी
ऐसा कहा किसी शहर में होता है ।
ऐसा तो बस मेरे गांव में होता है ।।
