STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

3  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

जीत तुम्हारी हो

जीत तुम्हारी हो

1 min
199

मन से हारे तो हार जाओगे

मन से जीते उस पार जाओगे

तुम जीते हो जीत तुम्हारी होगी

बुलंद सोच ललकार पाओगे।


तुम नहीं हारोगे हारना आता नहीं

जीत मुसकिल नहीं हार पाओगे

हार जीत की राह दिखाएगी

बीतता वक्त ये भी गुजार जाओगे।


गिरो उठो झरनों की तरह

बाधाओं पारकर संसार पाओगे

सांस अंतिम तुमको लड़ना है

उम्मीद जिंदा जिंदगी उधार पाओगे।


इस पार या उस पार फैसला करो

न लड़े कोई न मददगार पाओगे

काम ज्यादा और जिंदगी कम है

गंवाया समय न मंजिल न यार पाओगे।


जो जीता वो सिकंदर हुआ

कल को भूल आज का प्यार पाओगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational