STORYMIRROR

Anurag Pandey

Inspirational

4  

Anurag Pandey

Inspirational

जीत जाएंगे कोरोना से

जीत जाएंगे कोरोना से

1 min
407

देखो कैसा समय है आया, हर प्राणी है घबराया। 

अनदेखे अनजान विषाणु से, इंसान है थर्राया। 


सारी धरती कांप रही है, भागो कोरोना है आया। 

सांसों में अब जहर घुला है, सबके अंदर डर है समाया। 


संक्रमण के भय ने सबको, घर के भीतर बंद कराया। 

कल की चिंता में सब चिंतित, सड़कों को सूनसान बनाया। 


बंद हुआ लोगो का मिलना, सब लोगों ने मास्क लगाया। 

जीवन की आप धापी पर, एक अनिश्चित रोक लगाया।


विपदा सब पर आन पड़ी है, जीवन का है मोल सिखाया। 

साफ सफाई सात्विक भोजन, सबको है ये पाठ पढ़ाया। 


विज्ञान को प्रकृति के आगे, देखो नतमस्तक करवाया। 

कुदरत से ना खिलवाड़ करे कोई, सबको है ये सबक सिखाया।


कुछ लोगों की लापरवाही ने, दुनिया को है त्रास दिलाया।

एक कौम की बदनीयती ने, भारत को शर्मसार कराया।


मानवता है अब शर्मिंदा, जब जीवन रक्षक को धमकाया।

जो आये थे जान बचाने, उन पर पत्थार क्यूं बरसाया।


संकट काल में पूरी दुनिया को, भारत ने है मार्ग दिखाया।

क्लोरोक्विन की संजीवनी से, हनुमान बन विश्व बचाया।


डॉक्टर नर्स सब लगे हुए है, बीमारों की है जान बचाया।

पुलिस प्रशासन ने भी अपना, कर्तव्य भलीभांति निभाया।


देश प्रधान के दृढ़ निश्चय ने, हम सबमें है जोश जगाया। 

जीत जाएंगे कोरोना से, सब में ये विश्वास बढ़ाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational