जाने ना ये क्या हुआ
जाने ना ये क्या हुआ
जाने ना ये क्या हुआ,
मैं तेरा हो गया,
दिल में है मेरे क्या,
दू तुझको बता,
ना हो दुरी, ना हो
फासले दरमियान,
तुझे अपना लू बना.
जाने ना ये क्या हुआ,
मैं तेरा हो गया,
अब तो मुझे तू ना सता,
आ मेरी बाहों में आ,
दूँ मैं तुझे सारी खुशियां,
तुझे अपना लूँ बना।
जाने ना ये क्या हुआ,
मैं तेरा हो गया,
दिल ने तूझे चुन लिया,
तू भी मूझे दिल दे ना ज़रा,
बनाएंगे हम अपनी नयी दास्तान,
तूझे अपना लू बना।
जाना ना ये कब हुआ,
तू मेरी हो गई, मैं तेरा हो गया।

