इस साल
इस साल
इस साल सबसे ज्यादा दलित लड़कियों ने की ब्राह्मण परिवारों में शादी
इस साल सबसे ज्यादा झूठे बलात्कार के दर्ज़ हुए मुकदमे
इस साल सबसे ज्यादा लड़कियों ने छोड़ी अपनी पढ़ाई
इस साल सबसे ज्यादा भूखी सोयी औरतें
इस साल सबसे ज्यादा लिखें गए प्रेमपत्र
इस साल सबसे ज्यादा कम लिखी गयी कविताएं
इस साल सबसे ज्यादा पत्रिकाओं में छपने को व्याकुल रहे कवि
इस साल सबसे ज्यादा दन्त कथाओ में मिला अज्ञातवास
इस साल सबसे ज्यादा हुआ मतदान
इस साल सबसे ज्यादा कर्ज़ा लिया मज़दूरो ने
इस साल सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या
इस साल सबसे ज्यादा कुपोषण के शिकार हुए अमीर बच्चे
इस साल सबसे ज्यादा हुआ अधर्म का प्रचार
इस साल सबसे ज्यादा गूंगे बेहरे बच्चों ने लिया जन्म
इस साल सबसे ज्यादा कागज़ पर छपे गाँधी से किया गया प्यार
इस साल को सबसे ज्यादा शामिल किया गया सदी के सबसे खराब सालों में
क्या इस साल की तरह आते रहेंगे ?
आगे के भी साल या हर साल आता है
कुछ इस साल की तरह और
लिखा जाता रहेगा हर साल इस साल की तरह!
