STORYMIRROR

Manjul Singh

Abstract

3  

Manjul Singh

Abstract

इस साल

इस साल

1 min
292


इस साल सबसे ज्यादा दलित लड़कियों ने की ब्राह्मण परिवारों में शादी

इस साल सबसे ज्यादा झूठे बलात्कार के दर्ज़ हुए मुकदमे

इस साल सबसे ज्यादा लड़कियों ने छोड़ी अपनी पढ़ाई

इस साल सबसे ज्यादा भूखी सोयी औरतें

इस साल सबसे ज्यादा लिखें गए प्रेमपत्र

इस साल सबसे ज्यादा कम लिखी गयी कविताएं

इस साल सबसे ज्यादा पत्रिकाओं में छपने को व्याकुल रहे कवि

इस साल सबसे ज्यादा दन्त कथाओ में मिला अज्ञातवास

इस साल सबसे ज्यादा हुआ मतदान

इस साल सबसे ज्यादा कर्ज़ा लिया मज़दूरो ने

इस साल सबसे ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या

इस साल सबसे ज्यादा कुपोषण के शिकार हुए अमीर बच्चे

इस साल सबसे ज्यादा हुआ अधर्म का प्रचार

इस साल सबसे ज्यादा गूंगे बेहरे बच्चों ने लिया जन्म

इस साल सबसे ज्यादा कागज़ पर छपे गाँधी से किया गया प्यार

इस साल को सबसे ज्यादा शामिल किया गया सदी के सबसे खराब सालों में


क्या इस साल की तरह आते रहेंगे ?

आगे के भी साल या हर साल आता है

कुछ इस साल की तरह और

लिखा जाता रहेगा हर साल इस साल की तरह!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract