इंतजार
इंतजार
तेरे लौट आने का इंतजार अब भी है मुझे,
क्योंकि तेरे से बेहद प्यार है मुझे।
तेरे दूर जाने वाली बातों पे विश्वास नहीं होता है,
क्योंकि ये कम्बख़त आँखें तेरी झूठ नहीं
बोल पाता है।
रोक के रखना तूझे जायज़ नहीं लगता ,
तुझसे बात किए बिना दिन पूरा नहीं लगता।
हाँ ! कभी कभी गुस्सा आता है तेरी हरकतों पर,
फिर उससे ज्यादा प्यार आता है तेरी बातों पर।
कैसे झूठ मानूं तेरा वो हाथ थामने का अंदाज़,
और तेरी इन चूप्पी के पीछे छिपे हज़ारों राज़।
जी करता है तुझे आज ही अपना बना लूं,
खुद के साथ तेरी भी जिंदगी स
ँवार दूँ।
आज तुझे रोकने की ज़िद नहीं है,
क्योंकि तुझे परेशान करने की हिम्मत नहीं है।
तू रूठ के जाना चाहता है तो चला जा ,
इस प्यारे रिश्ते को छोड़ कहीं दूर जाना
चाहता है तो चला जा।
मेरा हाथ तुमने छोड़ा है मैंने नहीं ,
मुझसे प्यार करना तुमने छोड़ा है मैंने नहीं।
आज भी ये दिल तेरे ही पास है,
तेरी बाहों में बिताए हर पल खास है।
तेरे लिए अब भी वैसी ही रहूँगी मैं ,
तेरा हाथ थामने अब भी यही खड़ी रहूँगी मैं।
बहुत याद आएगी आपकी मुझे ,
क्योंकि बेहद प्यार है आपसे मुझे।