ईमानदारी सर्वोत्तम गहना
ईमानदारी सर्वोत्तम गहना


ईमानदारी सर्वोत्तम गहना है
बिना इसके हमे नही रहना है
जो रखते जीवन मे ईमानदारी,
उनके पास मे न आती बीमारी,
ईमानदारी प्यारी सी बहना है
इनसे मिलता स्नेह का तना है
पर आज ईमानदारी रो रही है,
अपने आंसु से मुँह धो रही है,
आज बेईमानी प्यारा सा चना है
लोगो को लगता ये सुंदर तना है
पर जीतता अंत मे ईमानदार है,
चाहे मिलते उसे दुःख बेशुमार है,
जैसे सोना तपकर खरा होता है
वैसे ही ईमानदार व्यक्ति होता है
ईमानदारी हीरे से ज़्यादा कीमती है,
सब थोड़ बनते कोहिनूर की हीना है
ईमानदारी ही सर्वोत्तम गहना है
इसके आगे हरकोई फीका पन्ना है!