हर रोज़ इबादत करते हैं
हर रोज़ इबादत करते हैं
कि जो हमें हुआ वो तुम्हें भी हो जाए,
हमें तुमसे बार बार हुआ ख़्वाबों में ही
सही तुम्हें एक बार हो जाए!!
तुम्हें देख लूं तो एक तुम्हारे अलावा
दिखाई कुछ भी नहीं देता,
खुदा करे जो हमें हुआ है
वो प्यार एक रोज़ तुम्हें हो जाए!!

