STORYMIRROR

Jaya Chitranshi

Action

4  

Jaya Chitranshi

Action

हमारे वीर सपूत

हमारे वीर सपूत

1 min
392

माँ भारती के वीर सपूतों तुम्हे मेरा सलाम

तुम अपनी जान की परवाह किये बिना

दुश्मनों से लड़ जाते हो।

आंधी आये या तूफान फिर भी तुम अडिग रहते हो

भारत माँ के हर सपनो को तुमने साकार किया है

माँ भारती के वीर सपूतों तुम्हे मेरा सलाम।

तुम्हारा बलिदान सुनकर आँखे नम हो जाती हैं

तुम्हारी शौर्य गाथा हर हिंदुस्तानी के मन को

छलनी कर जाता है

इस सरजमीं पर वीरों तुमने अपना नाम रोशन किया है।

देखकर तेरी बहादुरी जीना हमने तय किया

झुकने न देंगे सर कभी हमने देश को वादा किया

जाकर उनके घर तुमने दुश्मनों को खाक किया

माँ भारती के वीर सपूतों तुम्हें मेरा सलाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action