STORYMIRROR

Manish Bhardwaj

Classics Inspirational

4  

Manish Bhardwaj

Classics Inspirational

हम कर देंगे अर्पण जीवन ये सारा

हम कर देंगे अर्पण जीवन ये सारा

1 min
245

मेरा देश है कितना प्यारा,

सबसे अलग है इसका नज़ारा,

इसकी रक्षा की खातिर,

हम कर देंगे अर्पण जीवन ये सारा।


मैंने...... तन मन इस पर वारा,

मुझको है ये प्राणों से प्यारा

इसकी रक्षा की खातिर हम कर

देंगे अर्पण जीवन ये सारा।


1. माया का भंडार है, जग का पालनहार,

इसकी माया की खातिर, शत्रु आए कई बार,

इस दुनिया ने, मेरे देश को, सोने की चिड़िया पुकारा,

हम कर देंगे अर्पण..........


2. मेरे देश की शक्ति का, है इस जग में नाम,

इसकी लाज़ बचाने को, हम आएंगे काम,

दुश्मनों को, ना आने देंगे, इस धरती पे दोबारा,

हम कर देंगे अर्पण.......


3. जितनी इसमें एकता है, जग में कहीं नहीं,

एक दूजे के मजहब की, करते बुराई नहीं,

हर धर्म का, एक ही नारा, वो है भाई चारा

हम कर देंगे अर्पण.......


4. सुभाष जैसे वीरों ने, यहीं पे जन्म लिया,

नारी शक्ति की महिमा को, लक्ष्मी ने दिखा दिया,

इन वीरों ने, दुश्मनों को, मौत के घाट उतारा,

हम कर देंगे अर्पण.......


5. गंगा जैसी नदियाँ भी, मेरे वतन में बहती,

आगे बढ़ते रहने की, हम सबसे हैं कहती,

इनकी पूजा, निशदिन करता, इसका *मनीष* दुलारा,

हम कर देंगे अर्पण.......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics