STORYMIRROR

Ahana Dasgupta

Abstract

3  

Ahana Dasgupta

Abstract

हम जीवित हैं

हम जीवित हैं

1 min
225

उसके बाल जब खिलते हैं,

जैसे वसंत की हवा से उड़ती हुई घास

उसके बालों की खुशबू

शरद ऋतु का माहौल बनाती है।


जब तक गर्मी नहीं आती !

उसकी जवानी हावी है

दुनिया की क्रूरता से !

उसकी आत्मा दुखी है

वैवाहिक बलात्कार द्वारा।


फिर भी, वह मौजूद है

एक महत्वपूर्ण अस्तित्व के

रूप में मौजूद है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract