STORYMIRROR

suburul hasan

Romance

2  

suburul hasan

Romance

हलकान हुए फिरते हो

हलकान हुए फिरते हो

1 min
299

उसके चेहरे की तबस्सुम के लिए

किस कदर हलकान हुए फिरते हो।

नफ़रतो को मिटाने के लिए जहाँ से

खुद की जान की क्यूँ जान लिए फिरते हो।


उसकी नाराज़गी का सुन कर

कितने परेशान हुए फिरते हो।

मुहब्बत को शिद्दत से निभाने के बाद भी

इतने तन्हा तन्हा क्यूँ फिरते हो।


ज़माने भर की मज़लूमी चेहरे पर अयाँ है

खुद को ये क्या बनाये फिरते हो।

ऐसी भी क्या आशनाई "सुबूर"

सब कुछ जान के भी अनजान बने फिरते हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance