हिन्दुस्तान है
हिन्दुस्तान है
जहां के लोगों के
गम में भी होंठों पर
गर मुस्कान है,
तो समझ लेना वो
देश हिन्दुस्तान है
किसी और पर पहले हमला
न करना जिसकी पहचान है
वो और कोई नहीं
हमारा भारत देश महान है
विविधता जहां की पहचान है
सारे जग में जिसका नाम है
जहां के वीरों का हमें अभिमान है
वो और कोई नहीं
हमारा प्यारा हिंदुस्तान है।
