STORYMIRROR

Shagufta Quazi

Inspirational

3  

Shagufta Quazi

Inspirational

हिन्दी माथे की बिंदी

हिन्दी माथे की बिंदी

1 min
517


हिन्दी हिन्दी हिन्दी

ये मेरे माथे की बिंदी

आन-बान-शान हिन्दी

मेरी है पहचान हिन्दी

धर्म, कर्म हो या व्यवहार

सब में केवल बसती हिन्दी

हिन्दू, मुस्लिम या सिंधी

सबसे बोलूं मैं हिन्दी


कविता, ग़ज़ल या कहानी

लिखती मैं ज़बानी हिन्दी

इतिहास, भुगोल,अर्थशास्त्र

सार्थक लगे ये भी हिन्दी

वीरगाथाएं भी बाचूं

केवल, केवल हिन्दी

गूगल में भी खोजूं कुछ

तो केवल लिखूं हिन्दी

फ़ेसबुक या वाट्स अप

चलाउं यहां भी मैं हिन्दी


अख़बार हो या हो पत्रिका

पढ़ना केवल मुझ को हिन्दी

न्यूज़ चैनल हो या हो

सिनेमा, सिरियल, क्विज़ आदि

मुझ को भाती केवल हिन्दी

मुझ को भाता कहलाना हिन्दी


वतन की शान केवल हिन्दी

ये भारत माता के माथे की बिंदी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational