हिंदी का गीत
हिंदी का गीत


मैं हिंदी का गीत सुनाता हूं
हिंद का बेटा हूँ,
हिंदी का गाना गाता हूं
हिंदी एक राष्ट्रभाषा है,
हम सबकी ये आशा है
जब-जब होती निराशा है
अंधेर में देती उजाषा है
में हिंन्दी का गीत सुनाता हूं!
हम सबकी अभिव्यक्ति है
हिंदी,हिंदुस्तान की शक्ति है
जब-जब भी हिंदी बोलता हूं
कानों में,सबके रस घोलता हूं
हिंदी शब्दों की वो दाता है
सबको लिखना-पढ़ना आता है
में हिंदी का गीत सुनाता हूँ
में हिन्द का बेटा हूं,
हिंदी का गाना गाता हूं!