STORYMIRROR

Monarch Butterfly

Abstract Classics Children

4  

Monarch Butterfly

Abstract Classics Children

है इम्तहान...

है इम्तहान...

1 min
406

जाने क्यूँ तू कहा से है आया 

तेरी आने की खबर से दिल घबराया 

भला ऐसा हैं क्या तुझमे 

की तेरी वज़ह से दिमाग में तूफान है आया 

जाने क्यूँ तू आता है 


इस सुकून भरी जिंदगी को सताता है 

तू जितना नजदीक आता है 

उतना ही किताबों का पहाड़ बढ़ता चला जाता है 

पर अगर वक़्त पर सब तैयारी करें 

तो तुझे हराना इतना मुश्किल भी नहीं होता है


फिर भी तेरे नाम से इंसान आज भी डरता है 

जाने क्यूँ इंसान ये बात नहीं समझता है 

कि तु अगर जिंदगी में ना हो 

तो भला मुश्किलों का सामना करना 

हम कब सीखेंगे 


किताबी परीक्षा तो सिर्फ अंक देती है 

पर जिंदगी की परीक्षा तो तजुर्बा देती है 

वह तजुर्बा हमें जिंदगी का 

असली मतलब सिखाती है 

लोगों को लोगों से जोड़ने का 

तरीका बताती है 


इसलिए परीक्षा को अपना दुश्मन नहीं 

दोस्त मानना शुरू करो 

उससे अपने जिंदगी का एक अतूट 

हिस्सा मान लो 

इनका सामना तुम हमेशा करना 

आफत नहीं, एक मौका समझना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract