यादें जुड़ी तस्वीरों में
यादें जुड़ी तस्वीरों में
तस्वीरों में कौन कहता है
जान नहीं होती
कभी हमें रुला दे
कभी यहीं हंसा दे
इनकी भी होती है कुछ यादें
बीते हुए कल की याद दिलाते है
आने वाले कल का इंतज़ार कराते हैं
लोग भले ही अलविदा कह दे
तस्वीरें विदा होती नहीं
यादें जुड़ी जो उनसे
दिल से हमारे भूलने देती नहीं
इतना प्यारा आविष्कार है ये
इंसान को इंसान से जोड़े रखने का
तरीका है ये
कभी अगर कुछ पल
रोकने का मन करे
भूलना मत तस्वीरें है
यादें संवारने के लिए।
