दिल की दास्तां मुश्किलों का सफर
दिल की दास्तां मुश्किलों का सफर


दिल की दरिया और यादों का समुंदर
तुम पार कर लेना
लेकर खुशियों की चाबी संग अपने
रास्ते में मुश्किलें बड़ी हो
डरना मत उनका सामना करना चाहे जो भी हो
सफर में अंधेरा कितना भी हो
भले ही उजाला कहीं नहीं हो
तुम अपनी उम्मीद का दीप जलाए रखना
रस्ता ना देखें भले ही
लक्ष्य को खोजना
दिमाग कहीं ना कहीं धोखा दे देता है
दिल कभी धोखा नहीं देता
इसलिए दिल की सुनो और आगे बढ़ो
जो होगा देखा जाएगा
यह सोच लेकर हमेशा बढ़ते रहना
पीछे मुड़ने का इरादा कभी दिल में मत लाना।