हार जीत और सीख
हार जीत और सीख
हार के भीतर
जीत छुपी है
जीत के भीतर
हार छुपी है
जो हार होती है
वो संपूर्ण
हार नहीं होती
जो जीत होती है
वो संपूर्ण
जीत नहीं होती
हार अधूरा होता है
जीत भी अधूरी
होती है
हार और जीत में
बहुत ही
कम फासले
होते है
हार से जो दर्द
मिलता है
जीत से जो
खुशी मिलती है
इसी दर्द और
खुशी से
जो सीख मिलती है
वही भीतर से
मजबूत करती है
हार नहीं होता तो
जीत बेस्वाद होता
जीत का अस्तित्व
हार से ही है
