गुरु का महत्व होगा कभी न कम
गुरु का महत्व होगा कभी न कम
गुरु का महत्व होगा कभी न कम।
कितना भी भर ले उन्नति का दम।।
नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद।
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद।
आज मैं जो हूँ, उसमें आपका ही है योगदान।।
आपने भरा मुझमें इतना ज्ञान।
मुझे बनाया गुणों की खान।
आपकी कृपा से नहीं हुआ अभिमान।।
आपने मुझ मूर्ख को इतना बनाया योग्य।
कि प्राप्त कर सकूँ अपने जीवन का लक्ष्य।।
दिया है हर पल आपने सहारा।
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
मेरी जब डगमगाई जीवन नैया।
बने आप मेरे कर्णधार खिवैया।।
करती हूँ अन्तर्मन से आपका सम्मान।
मेरे गुरुवर तारणहार आपको कोटि कोटि प्रणाम।।
