गुलाब( 35 )
गुलाब( 35 )


सिर्फ गुलाब किसी को देने से
अगर
किसी से मोहब्बत हो जाती है,
तो आज हर घर-घर जाकर
फूल देने वाला "माली"
आज सारे
"शहर" का "यार" होता,
त्यागो तुम पश्चाति सभ्यता
अपनाओ अपनी
संस्कृति और परंपरा,
विदेशी करते हमारी नकल,
विश्व-गुरु कहलाने वाला मेरा देश,
सबको अपने संदेशों से जगाने वाला,
तुम क्यों इनके रंग में रंग जाते हो,
हमें मिलकर पुनः बनाना है,
अपने देश को वो ही विश्व-गुरु,
हम अपनाए फिर से,
अपनी संस्कृति और परंपरा,
सबको एक बार जगाए,
मिलकर सारे अलख यही जगाए !!