Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anita Gangadhar

Abstract

3  

Anita Gangadhar

Abstract

गुजरा जमाना

गुजरा जमाना

1 min
273


याद आ रहा है वो गुजरा जमाना। 

मुझे यूँ बुला के खुद उनका ना आना। 

खुद देरी से आ खुद ही मुँह फुलाना। 

याद आ रहा है वो गुजरा जमाना।।


मेरा उनको उनका मुझको मनाना। 

कभी कभी आपस में ही रूठ जाना। 

रूठे रूठे भी अपनी ही सुनाना। 

याद आ रहा है वो गुजरा जमाना।।


दिल का दिल को दर्दे दिल फिर बताना। 

दिल से दिल को दिलासा यूँ दिलवाना। 

बातों ही बातों मैं सुकूं पा जाना।

याद आ रहा है वो गुजरा जमाना।। 


चौपालों पर बैठकर यूँ बतियाना।

उलझी को सुलझा के घरों को जाना।

नव भोर से फिर वही सब दोहराना। 

याद आ रहा है वो गुजरा जमाना।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract