STORYMIRROR

Pamee Menon

Romance Tragedy

3  

Pamee Menon

Romance Tragedy

गलत मत समझना

गलत मत समझना

1 min
388

तुझे अपना सब कुछ मान चुकी हूं,

गलत मत समझना! मगर तू भी अपना मान ले ये जरूरी नहीं...

ये ज़िंदगी भी तेरे नाम किया है,

गलत मत समझना! मगर तू अपनी जिंदगी मेरे नाम करले ये जरूरी नहीं...

बिना इजाजत लिए, दा-उम्र तेरा इंतजार करने का फैसला कर लिया है,

गलत मत समझना! मगर इस सच से भी वाकिफ़ हूं

और शायद तू मुझे मिल जाए ये जरूरी नहीं...


शायद कभी कहीं किसी मोड़ पर याद आए,

तो सोच लेना! एक दीवानी है..

बेइंतेहान इश्क तुमसे ही करती है...

कहीं अनजाने में हो मुलाकात किसी राह में, तो पूछना जरूर,

अपनी ज़िंदेगी तुम्हारे यादों के साहारे वो जीती है।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Romance