STORYMIRROR

Shruti Kapoor

Abstract Others

4  

Shruti Kapoor

Abstract Others

घर होने का अहसास

घर होने का अहसास

1 min
218

एक अजीब सा पुरानापन 

अपनी ओर खींचता ठहराव

जाने पहचाने से लकड़ी के तख्ते 

रिश्तों सा उनके अन्दर का खोखलापन 

उस खोखलेपन में भरी पुरानी दीमक

मिट्टी के महल बनाती 

वही जानी पहचानी सी चींटियां 

नई पुरानी यादों में उलझे, मकड़ी के जाले 

छत को घर बना चुका वो कांच का मर्तबान 

धूप के स्वाद को अपने रस में सोखता, आम का अचार 

सिर पर लहलहाता मेरा हम उम्र नारियल का पेड़ 

रसोई के शोर से छनकर आती घी की खुशबू 

धूल के बोझ से फर्श को लगते अल्हड़ से परदे 

आरती और अज़ान के अंतराल को भरती

गुरबाणी की मिठास 

दो ग्राम धूप सेंकती दो खाली कुर्सियां 

और इस सब के बीच अंगड़ाई लेता 

ढेर सारा खाली वक्त, आरजी सुकून, 

और मेरे घर होने का अहसास!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract